सीएम कैंडिडेट पर आखिरी महुर लगाने बीजेपी हिमाचल पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर शिमला पहुंचे चुके हैं। इससे पहले वे जुब्बल-कोटखाई एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे वाया रोड सीधे शिमला के पीटरहॉफ पहुंचे।
हिमाचल ऑब्जर्वर प्रभारी शिंदे औऱ बाकी नेताओं के साथ एक बैठक कर रहे हैं, जिसमें अहम रूप से विधायकों के फैसले पर गौर किया जाएगा। विधायकों से सीएम कैंडिडेट पर राय के बाद समीक्षा की जाएगी कि आखिरकार किसके नाम पर सीएम पद की मुहर लगाई जाए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी आज शाम या फिर शुक्रवार तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा सामने रख सकती है।
वहीं, पीरटहॉफ के बाहर धूमल और जयराम समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी है। दोनों ही गुटों में जबरदस्त नारेबाजी का जा रही है और उनकी इस नारेबाजी से कहा जा सकता है कि बैठक में समर्थकों की सलाह पर बहस हो सकती है।