Follow Us:

शिमला: नवनियुक्त राज्यपाल से मिला NPS कर्मचारी संघ, पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

पी. चंद |

न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ ने हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की। इस मौके पर संघ ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। एनपीएस संघ ऐसा पहला संघ बन गया है जिसने नए राज्यपाल को आज अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। बता दें कि हिमाचल में एक लाख के करीब ऐसे पेंशनर है जो एनपीएस के तहत आ चुके हैं। ऐसे में यह कर्मचारी अब पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि 15 मई 2003 के बाद नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के लिए केंद्र में पेंशन की यह व्यवस्था बदली गई है। एनपीएस के तहत कुछ कर्मचारियों को तो नाममात्र पेंशन मिल रही है। जिसके विरोध में कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के साथ परिवार को पेंशन लगाने का मामला भी उठाते आ रहे हैं। हिमाचल में राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का हवाला देते हुए अभी तक कंट्रीब्यूटरी पेंशन की व्यवस्था ही है। इसके लिए 10 प्रतिशत अंश कर्मचारी के वेतन और 14 प्रतिशत अंशदान सरकार की ओर से जमा किया जाता है।