एचपीयू के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोमोट केरने के फैसले के बाद अब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों को भी प्रमोट करने मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज तकनीकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों ने NSUI के बैनर तले ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध और छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्रों ने एचपीयू की तर्ज पर तकनीकी शिक्षा बोर्ड के छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग को प्रशासन के समक्ष रखा।
मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने कहा कि हमने प्रशासन के समक्ष दो मांगों को रखा है। जिसमें से एक या तो छात्रों को प्रमोट किया जाए या फिर ऑफलाइन परिक्षाओं को रद्द किया जाए। छात्रों का कहना है कि आपदा के इस दौर में हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इन सभी समस्याओं को लेकर जीलाधीश और तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है। यदि प्रशासन इस पर शीघ्र फैसला नहीं लेता है तो तकनीकी शिक्षा बोर्ड के छात्र NSUI के साथ मिलकर प्रदेश उग्र आंदोलन करेंगे।