बीजेपी कोर कमेटी की बैठक देर शाम करीब साढ़े छह बजे खत्म हो चुकी है। बैठक खत्म होने के बाद सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया और बीजेपी का नाम प्रदेश में चमकाने का संदेश दिया है।
इस दौरान बीजेपी ऑब्जर्वर निर्मला सीतारमण ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में समीक्षा हो चुकी है और अब सीएम कैंडिडेट पर आखिरी फैसाल हाईकमान लेगा। देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का सपना मोदी ने देखा है अब हिमाचल में भी इसकी शुरूआत हुई है। इस बार जिसे भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे लंबे सीरे तक बीजेपी को लेजाना होगा।
नरेंद्र तोमर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा हो चुकी है और अब संसदीय बोर्ड को इसके बारे में इत्तिला किया जाएगा और सीएम कैंडिडेट का निर्णय आगे बढ़ेगा। इससे पहले ऑब्जर्वर निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर ने कोर कमेटी की बैठक में सभी विधायकों राय जानी और अपने स्तर पर विधायकों की परखकर अब हाईकमान को उनका संदेश दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सीएम कैडिडेट के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं से राय लेने आये हिमाचल ऑब्जर्वर ने गुरुवार को बैठक की, जिसमें सभी नेता और विधायक मौजूद रहे।