हिमाचल प्रदेश में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है। हर दिन शाम तक अभी तक 100 के करीब लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। शुक्रवार शाम को प्रदेश में कोरोना के 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि 138 लोगों ने कोरोना को मात दी है। शाम तक प्रदेश में कोरोना से 2 जाने भी गई हैं जो शिमला से रिपोर्टेड हैं।
प्रदेश में कोरोना का अब एक्टिव आंकड़ा 1 हजार 136 चल रहा है। मृतकों का कुल आंकड़ा 3 हजार 488 हो चुके है। अब तक प्रदेश में कुल मामले 2 लाख 04 हजार 224 हो चुके हैं जिनमें 1 लाख 99 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।