स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल में वैक्सीनेशन अभियान सही ढंग से चल रहा है। प्रदेश की करीब 62 फीसदी आबादी को वैक्सीन की फर्स्ट डोज मिल चुकी है। जबकि 22 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इन आंकड़ों के हिसाब से हिमाचल देशभर में वैक्सीनेशन के मामले में पहले नंबर है। उन्होंने बताया कि सोमवार से प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए विशेष केंद्र स्थापित नहीं किए जाएंगे। हिमाचल के पास वैक्सीन की 5 लाख डोज मौजूद हैं। हर रोज 70 से 75 हजार डोज लगाई जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुविधाओं को और बढ़ाया जा रहा है। कुछ जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे जिसके लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सामना किया है उसी तरह तीसरी लहर के लिए हिमाचल सरकार पूरी तरह से तैयार है। मंत्री ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कोविड नियमों के पालन की अपील की है।
वहीं, प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में अब तक ब्लैक फंगस के 27 मामले सामने आए हैं। इसमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 5 लोग आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है जबकि 3 मरीज टांडा में उपचाराधीन हैं।