रविवार शाम से शुरू हुई बारिश से जिला कांगड़ा में एक बार फिर आफत बनकर बरसी है। धर्मशाला में हुई भारी बारिश के चलते लोगों के घरों और होटलों में मलबा जा घुसा। वहीं, कई पर्यटक भी होटलों के कमरे छोड़कर भागने को मजबूर हो गए। लोगों ने इसके लिए लोकनिर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है कि धर्मशाला में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा रोड़ कटिंग का काम किया जा रहा है। भारी बारिश होने से सड़क का सारा मलबा उनके घरों और होटलों में जा घुसा है। होटलों में ठहरे पर्यटक होटल छोड़ वापस लौट रहे हैं जिसके चलते काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
वहीं, भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन होने से सड़कें बंद हो गई हैं। कांगड़ा बाजार में भी जलभराव होने के चलते लोगों की दुकानों में बारिश का पानी जा घुसा। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा 18 से 20 जुलाई तक प्रदेश के 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।