शाहपुर के बोह गांव में हुए भूस्खलन में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार शाम तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान NDRF की टीम ने लापता चल रहे युवक नीरज कुमार का शव भी बरामद कर लिया है। अंतिम शव मिलने के साथ ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को भी बंद कर दिया है।
डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि बोह में कुल 10 शव मलबे से निकाले गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को स्माप्त कर दिया गया है। मलबे की चपेट में आए लोगों को निकालने के लिए 7 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान मलबे से 5 लोगों को जिंदा निकालने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया की रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी NDRF टीम का पूरा सहयोग दिया।
बता दें कि रुलेहड़ में सोमवार को हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 15 लोग लापता हो गए थे, जिसमें पांच लोगों को स्थानीय लोगों, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने सुरक्षित निकाल लिया था, लेकिन हादसे में 10 लोगों की जानें चली गई हैं। सभी के शव भी अब निकाले जा चुके हैं।