Follow Us:

प्रभावितों से मिलने पहुंचे कृपाल परमार, 2-2 हजार की राशि समेत भोजन सामग्री की प्रदान

मृत्युंजय पुरी |

मॉनसून की बारिशों से अब तक हिमाचल के जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा बारिश की मार पड़ी है। पिछले कल भी फतेहपुर के टटवाली पंचायत में कई लोग बेघर हो गये। चूंकी, फतेहपुर में जल्द ही उपचुनाव होने हैं तो इन बेघर हुए लोगों को पूरी सहूलियत मिलना भी वाजिब है। फ़िर चाहे वे कोई भी पार्टी या किसी भी पार्टी का नेता क्यों न हो। लेकिन अभी तक सिर्फ भाजपा की ओर से कृपाल परमार ही प्रभावितो से मिलने पहुंचे हैं।

कृपाल परमार ने लोगों को दुख दर्द सांझा किया। बेघर हुए लोगों को 2-2 हजार की राशि और भोजन सामग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही परमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से घरों को दोबारा मुरम्मत करवाने के लिए 1-1 लाख देने का दावा किया। यहां तक कि परमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनता के लिए रात का खाना भी प्रबंध किया। उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए कि प्रभावित लोगों के लिए कोई विशेष योजना बना कर तैयार करें, जिसे वो मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकें।

याद रहे कि फतेहुपर के अंतर्गत आती टटवाली पंचायत के नगोह में दर्जन भर घरों को नुकसान पहुंचा था। एसडीएम की ओर से फ़ौरी राहत तो जारी कर दी गई थी लेकिन अभी तक उनके रहने के सही से बंदोबस्त नहीं हो पाया है।