बीजेपी के सीएम पद को लेकर शिमला में पर्यवेक्षकों से बैठक करने आए पार्टी के सांसद शांता कुमार ने बड़ा बयान दिया है। शांता ने कहा कि दुख इस बात को लेकर है कि पर्यवेक्षकों के सामने धूमल-जयराम के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। यही नहीं उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर मैं अध्यक्ष के पद पर होता तो नारेबाजी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखा देता।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जनता ने फैसला दिया है। जनता का रुझान किसकी तरफ है ये सबको पता है। वहीं, मुख्यमंत्री की दौड़ में शांता इशारों ही इशारों में जयराम के पक्ष में दिखे। बहरहाल, पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद शांता कुमार ने कहा कि उन्होंने सीएम के चेहरे को लेकर अपनी राय दे दी है, अब जो भी फैसला होगा वो हाईकमान तय करेगा।