इजरायली कंपनी एनएसओ के पेगासस सॉफ्टवेयर से भारत में कथित तौर पर 300 से ज्यादा हस्तियों के फोन हैक किए जाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। जासूसी प्रकरण के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर विरोध पर उतर आई है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आहवान पर शिमला में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा राजभवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग उठाई।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि मोदी सरकार लोकतंत्र को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार राजनेताओं, कार्यपालिका, न्यायपालिका तक कि जासूसी करवा रही है। ये लोकतांत्रिक मर्यादाओं के ख़िलाफ़ है। इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के जज द्वारा करवाई जानी चाहिए। यदि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज़रा सी भी शर्म है या लोकतंत्र को मानते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। पूर्व में जब अमरीका में वाटर गेट कांड हुआ था तो राष्ट्रपति निक्सन ने तुरंत अपने पद से इस्तीफा दिया था।