पेगासस स्पाईवेयर जासूसी कांड को लेकर हमीरपुर में भी कांग्रेस उग्र हो गई है। हमीरपुर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की । कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पेगासर जसूसी कांड में राहुल गांधी का भी नाम आया जो कि एक षडयंत्र है। केंद्र सरकार इस कांड को लेकर लीपापोती का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार ने इस कांड को स्वीकार कर लिया था लेकिन अब वह इस कांड को नकार रहे हैं।
केंद्र सरकार लोकतंत्र का हनन कर रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम न्यायिक जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वहीं उन्होंने जासूसी के मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नही मानी तो इसको लेकर सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी। बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मेगासस कांड को लेकर कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र के मूल्यों को ख़त्म करने पर उतारू है। मोदी सरकार के नेतृत्व में हर चीज का हनन हो रहा है सरकार लोगों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है।
पूर्व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता वर्मा ने भी केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब से अस्तित्व बनाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं। मेगासस कम्पनी के लिए कहां से मोदी सरकार ने धन जुटाया है जो एक सवालिया निशान है। क्या मोदी सरकार ने इस कम्पनी पर सरकारी पैसा खर्च किया है? इसका जवाब दे मोदी सरकार। मोदी सरकार ने महंगाई चरम सीमा पर है जिसको लेकर सरकार कोई उचित कदम नही उठा रही।