खेलों के महाकुंभ ओलंपिक खेलों का आज जापान की राजधानी टोक्यो से शुभारंभ हो गया है। खेलों के इस महाकुंभ में 207 देशों के 11 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। जो 33 खेलों की 339 स्पर्धाओं में पदक जीतने के लिए अपना दमखम लगाएंगे। कोरोना महामारी के चलते ओलंपिक खेलों का आयोजन इस बार एक साल देरी से हुआ है। कोरोना के चलते उद्धाटन समारोह भी सामान्य तरीके से हुआ। उद्घाटन समारोह में कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहा।
खेलों में हिस्सा ले रहे देशों के दलों ने मार्च पास्ट निकाला। ग्रीस के दल के साथ मार्च पास्ट की शुरुआत हुई। 21वें नंबर पर भारतीय दल का मार्च पास्ट निकला। भारत की तरफ से महिला मुक्केबाज मैरी कॉम और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भारत नेतृत्व किया। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। 18 खेलों के कुल 127 खिलाड़ी इस ओलंपकि में भारत का प्रतिनिधित्व करें रहे हैं । मार्च पास्ट में भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही उपस्थित हुए। टोक्यो ओलंपिक सेरेमनी में भारतीय दल के प्रवेश करते ही पीएम मोदी ने तालियां बजाकर टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाया।