Follow Us:

हिमाचल प्रदेश में 27 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फ़िर ज़ोरदार रफ़्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर  अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 24 जुलाई से 25 तक राज्य में गर्जन के साथ बारिश होगी, जबकि 26 और 27 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बरसात की चेतावनी दी गई है। बारिश का ये क्रम आगे भी जारी रह सकता है। बारिश न होने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है। 

कल्पा में सबसे ज्यादा सात डिग्री तक पारा चढ़ा है। सोलन व केलांग में पांच, नाहन में तीन, सुंदरनगर व भुंतर में दो डिग्री तक पारा चढ़ा है। राज्य के कुछ स्थानों पर गत 24 घटों के दौरान बारिश हुई है। शिमला के कुफरी में सबसे ज्यादा 59 मिलीमीटर बारिश हुई है। नयनादेवी में 39, बैजनाथ में 34, शिमला व गोहर में 28 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला का तापमान अधिकतम 23.6 डिग्री व न्यूनतम 17.1 रहा। सबसे ज़्यादा तापमान ऊना में 33.8 डिग्री दर्ज किया गया।