Follow Us:

कांगड़ा: विधायक होशियार सिंह से मिला एनपीएस कर्मचारी संघ देहरा, 2009 की अधिसूचना लागू करने की मांग

मृत्युंजय पुरी |

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन जिला कांगड़ा ने देहरा के विधायक होशियार सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की । कर्मचारियों ने विधायक से मांग रखी की वे मॉनसन सत्र में 2009 की अधिसूचना जिसमें कर्मचारी की मृत्यु और पूर्ण अपंगता होने पर उसको और उसके परिवार को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत जो लाभ मिलते हैं उनको मॉनसून सत्र में प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाए।

इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद ने कहा की केंद्र सरकार 2009 से एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मौत पर परिवार को फैमिली पेंशन दे रही है जिसे 8 राज्य लागू कर चुके हैं। लेकिन 4 साल में एसोसिएशन ने लगातार इस अधिसूचना को हिमाचल में लागू करने के प्रयास किए हैं परंतु अभी तक कर्मचारियों के हाथ खाली हैं । उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मानसून सत्र में अधिसूचना को तत्काल जारी किया जाए।