Follow Us:

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने बाढ़ प्रभावितों को दीं स्वास्थ्य सेवाएं, ह्यात रीजेंसी धर्मशाला ने बांटा फ्री राशन

|

शनिवार को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पीपल फोर एक्शन के साथ मिलकर बीते दिनों धर्मशाला एवं शाहपुर में आई बाढ़ में प्रभावित बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए टोंगलेन चेरिटवल ट्रस्ट सराहा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की चिकित्सक टीम ने 102 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के बाद बच्चों में विटामिन और प्रोटीन की पूर्ति करने वाली दवाइयां दी गईं।

साथ ही फोर्टिस कांगड़ा की तरफ से बाढ़ प्रभावितों को आश्वासन दिया गया कि अगर उन्हें किसी तरह के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता है, तो उनका अस्पताल में मुफत इलाज किया जाएगा। इस दौरान ह्यात रिजेंसी धर्मशाला द्वारा बाढ़ प्रभावितों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर टोंगलेन चेरिटबल ट्रस्ट, सराहा की तरफ से नमिता, लक्ष्मी और हायत रिजॉर्ट धर्मशाला की तरफ से अंकिता ठाकुर मौजूद रहीं।