Follow Us:

मैं कम बोलता हूं इसका मतलब ये नहीं कि कम जानकार हूंः CM

बीरबल शर्मा |

तीन दिन के दौरे पर अपने गृह जिले मंडी के लिए निकले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। करोड़ों के उदघाटन शिलान्यास किए। साथ लगते नाचन हल्के के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान जनसभाओं में काफी तल्ख तेवर भी दिखाए। सरोआ में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री बोले कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं कम बोलता हूं। कम बोलता हूं तो इसका मतलब नहीं कि कम जानकार हूं। मुझे हर चीज की खबर रहती है। शालीनता व सहजता के साथ काम करना मेरा स्वाभाव है। ऐसे में किसी को स्वभाव से कम नहीं आंका जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शालीनता और सहजता के साथ काम करना हिमाचल की संस्कृति का परिचायक है और मैं उसी के तहत अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं। इस दौरान उन्होंने विरोधियों को भी जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। साढ़े तीन साल के उनके कार्यकाल के दौरान विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल पाया। केवल सुर्खियों में रहने के लिए व कहने के लिए विपक्षी नेता कहते हैं। आज कोई भी सरकार या सत्तादल के नेता पर अंगुली नहीं उठा सकता है जबकि पूर्व सरकारों के दौरान कुछ ही महीनों में मुद्दों की भरमार हो जाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधियों को केवल सराज का ही विकास नजर आ रहा है जबकि पूरे प्रदेश का समान दृष्टि से विकास किया जा रहा है। वह सराज से चुने गए हैं और सराज के प्रति उनका दायित्य है।

कांग्रेसियों पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह मेरी तारीफ करते थे और तब कांग्रेसियों को बड़ी तकलीफ होती थी। वीरभद्र सिंह को उनके काम के बारे में सब जानकारी थी और तभी वह तारीफ भी करते थे।