हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फ़िर ज़ोरदार रफ़्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग 27 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 26 औऱ 27 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट के साथ के भारी बरसात की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान नदी नालों में बाढ़ आने की संभावना भी व्यक्त की गई है। लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। ज्यादा बारिश कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर,ऊना, कुल्लू और मंडी में भारी से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्ति की गई है। बारिश का ये क्रम आगे भी जारी रह सकता है।