हिमाचल कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद शिमला में बैठक करने जा रही है। बैठक में हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे और सह प्रभारी रंजीता रंजन पहुंच चुके हैं। हार के मंथन के लिए तीन बैठके ऱखी गई हैं जिनमें पहली बैठक सभी 68 प्रतिनिधियों के साथ हो रही है। उसके बाद जिला अध्यक्षों के साथ बैठक होगी और अंत में कांग्रेस के जीते हुए 21 विधायकों के साथ मंत्रणा की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि बैठक में हार के कारणों का मंथन किया जाएगा। इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति भी यहां से बनेगी। ताकि इस हार को भुलाकर कार्यकर्ता आगामी लोकसभा की तैयारियों में जुट जाएं। इसी बीच विपक्ष के नेता को लेकर भी विधायक दल की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।