Follow Us:

कोविड-19 के प्रोटोकॉल और वीरभद्र सिंह स्वर्गवास के चलते नगरोटा में नहीं होगा ‘बाल मेला’

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के स्वर्गवास के चलते नगरोटा बगवां बाल मेला कमेटी ने अहम फैसला लिया है। बाल मेला कमेटी ने निर्णय लिया है कि वीरभद्र सिंह के सम्मान और कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते हर साल नगरोटा बगवां में होने वाला बाल मेला इस बार परंपरागत तरीके से नहीं मनाया जाएगा। इसी के मद्देनज़र बाल मेले में लगने वाले चिकित्सा कैंप भी नहीं आयोजित किये जाएंगे।

बाल मेले में सिर्फ गरीब व्यक्ति जो अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाना चाहते हैं वे अपनी आंखों को निरीक्षण सरकारी अस्पताल या रोटरी अस्पताल मारंडा से करवाने की सुविधा देंगे। अगर चिकित्सों द्वारा ऑपरेशन की पर्ची दी जाती है तो उसे 15 दिनों के अंदर ओबीसी भवन में जमा करवाना होगा। ऐसे में उनका नंबर आएगा औऱ ऑपरेशन हो सकेगा।

इसके अतिरिक्त 26 जुलाई को नगरोटा के ओबीसी भवन में सिर्फ रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें युवा सहित सभी लोग अपना सहयोग दे सकते हैं। बाल मेला कमेटी के सदस्यों ने कहा कि वीरभद्र सिंह कांग्रेस के सर्वोच नेता थे, जिसके चलते कोई भी प्रस्ननता भरा कार्यक्रम क्षेत्र में अभी तक नहीं मनाया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि बाल मेला हर बार पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन के अवसर पर लगाया जाता है। सप्ताह तक चलने वाला ये मेला प्रदेश भर में अलग पहचान रखता है। पिछले साल 2020 और अब कोरोना के चलते और कई कारणों के चलते पूरी तरह नहीं मनाया जा रहा है। 25 जुलाई 2021 को भी नगरोटा बाल मेला कमेटी ने मेले को न मनाने का फैसला लिया है।