Follow Us:

1993 में मंडी का अधूरा सपना जयराम करेंगे पूरा: सुखराम

पी. चंद |

विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर छिड़ी जंग के बीच वरिष्ठ नेता सुखराम शर्मा का बड़ा बयान आया है। शिमला में पंडित सुखराम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 1993 में मंडी  का सीएम बनने का जो सपना अधूरा रह गया था, लगता है वह अब पूरा होने जा रहा है। जयराम का नाम सीएम पद पर सबसे आगे चल रहा है और इससे मंडी का अधूरा सपना पूरा होने के पूरे आसार है।

अनिल शर्मा को मंत्री बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर पंडित सुखराम ने कहा कि अनिल शर्मा बीजेपी की टिकट पर जीते हैं। वीरभद्र सरकार के दौरान उन्होंने अपने विभाग का काम पूरी निष्ठा से किया है और उसे देखते हुए वे चाहेंगे कि अनिल शर्मा को मंत्री पद बीजेपी सरकार में मिले।

गौरतलब है कि पंडित सुखराम परिवार ने विधानसभा चुनावों के आखिरी समय में बीजेपी का दामन थामा था औऱ उनके बेटे अनिल शर्मा को बीजेपी ने मंडी से टिकट दिया था। मंडी सीट पर अनिल शर्मा विजयी हुए हैं। अब यदि जयराम पर सीएम पद की मुहर लगती है तो अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।