Follow Us:

प्रदेश में नहीं कोई भारी ट्रैफिक जाम, सरकार ने वायरल वीडियो का किया खंडन

पी. चंद |

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारी ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि ये भारी ट्रैफिक जाम हिमाचल पदेश में लगा हुआ है। साथ ही पर्यटकों द्वारा भारी मात्रा में प्रदेश से बाहर जाने जाने की बात भी कही जा रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर सरकार की तरफ से बयान आया है जिसमें इस वायरल वीडियो का खंडन किया गया है।

सरकार ने संबंधित वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि ये वीडियो भ्रामक और तथ्यों के विपरीत है और यह वीडियो हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में सड़कें खुली हैं और प्रदेश के किसी भी भाग में इस प्रकार की ट्रैफिक जाम जैसी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों का स्वागत है और सरकार पर्यटकों से कोविड अनुकूल व्यवहार का उचित तरीके से पालन करने का आग्रह करती है।

उन्होंने पर्यटकों से जलाशयों विशेषकर तेज प्रवाह वाली नदियों और नालों के निकट न जाने और पहाड़ों में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यटकों से पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारीपूर्ण रवैया अपनाने को कहा।