हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने लाहौल-स्पीति के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने के बाद लाहौल स्पीति में विकास की गति बड़ी है। हिमाचल में लाहौल स्पीति एक स्वर्ग जैसा है, अटल टनल पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था और दूरगामी सोच थी। जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस टनल के निर्माण में बड़ा योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि आज लाहौल स्पीति देश से 12 महीने, 24 घंटे एवं 365 दिन के लिए जुड़ चुका है जिससे इस क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ हुआ है। आज इस क्षेत्र में बनने वाली स्थानीय वस्तुओं को पूरे देश मे अच्छे दामों में पहुंचा जा सकता है। उन्होंने लाहौल स्पीति की जनता को सुभकामनाए देते हुए कहा की 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को दोनों कोविड वैक्सीनेशन लग चुकी है, 18 साल से ऊपर के सभी लोगो को एक टिका लग चुका है। देश मे यह पहला ज़िला है जिसमें 100% वैक्सीनेशन हो गयी गई है। इस कार्य के लिए लाहौल की जनता को सुभकामनाएं।