प्रदेश में कोरोना का कहर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है कि अब स्क्रब टायफस ने हिमाचल में दस्तक दे दी है। मंगलवार को आईजीएसी शिमला में स्क्रब टायफस के 4 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। आईजीएमसी में स्क्रब टायफस जांच के लिए 84 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि बरसात शुरू होते ही प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले भी आना शुरू हो जाते हैं। स्क्रब टायफस एक जीवाणु रिकेटशिया से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है। ये जीव खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों में पनपता है । जो चमड़ी के माध्यम से मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है और स्क्रब टायफस का बुखार पैदा करता है। यदि इस रोग से पीड़ित मरीज को समय पर इलाज न मिले तो यह घातक हो सकता है।
जाने क्या हैं स्क्रब टायफस के लक्षण- तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, कंपकंपी के साथ बुखार आना, शरीर में अकड़न या शरीर टूटना, गिल्टियां होना आदि हैं।