Follow Us:

कामगार योजना के तहत मनरेगा मजदूरों को दिलाई जा रही अलग पहचान: धूमल

जसबीर कुमार |

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण योजना के तहत मनरेगा में काम करने वाले करीब 300 दिहाड़ीदारों को घरेलु उपयोग की सामग्री बांटी। इसमें साइकिल, इंडक्शन चूल्हा, सोलर लैंप, आदी थी। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं और मनरेगा कामगारों ने पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कामगार योजना के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों को अलग पहचान दिलाई जा रही है। अगर एक सैनिक को ड्यूटी के दौरान तमाम सुविधाएं मिलती हैं उसी तर्ज पर मनरेगा के मजदूरों को भी कुछ सुविधाएं मिल सकें इसका प्रयास मोदी सरकार कर रही है। जिसकी शुरुआत लाभार्थी परिवारों को समय-समय पर मिलने वाली सामग्री है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को भी पेंशन मिलती है। मनरेगा मजदूरों दिहाड़ी दारों को भी आयु सीमा पूरी करने के बाद हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान है।