तथाकथित ‘खालिस्तान समर्थकों’ ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को धमकी दी है। रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। इस रिकॉर्डिंग में हिमाचल को पंजाब का हिस्सा बताया है।
ये रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इसके बाद हिमाचल पुलिस ने इस वायरल रिकॉर्डिंग को लेकर अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर कहा है कि वह ऐसे तत्वों से निपटने में सक्षम है।
पोस्ट में लिखा है, “हमें विदेशों से खालिस्तान समर्थक तत्वों का पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश हिमाचल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में शांति और सुरक्षा को विफल करने के वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को रोकने में भी पूरी तरह सक्षम है।”आपको बता दें कि इससे पहले भी पर्यटकों की गाड़ी में ख़ालिस्तान का झंडा लगने वाला एक फोटो हिमाचल में दिखा था।