हिमाचल में मॉनसून इस बार कहर ढा रहा है। प्रदेश में भारी बरसात से 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करोड़ों का नुकसान हो चुका है। कई घर ढहे हैं। शनिवार सुबह शिमला के रुलदुभट्टा में एक ढारे की दीवार ढह गई, जिससे 9 साल की बच्ची सिर में चोट लगने से घायल हो गई है।
बच्ची को ईलाज के लिए IGMC भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सीवरेज की लाइन बिछाने के लिए नाले में खुदाई की गई थी जिसकी वजह से दीवार ढही। स्थानीय पार्षद संजीव ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।
वहीं, कुल्लू आनी के बन्नीगढ़ में लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे 305 बंद हो गया है। यहां किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन मार्ग जरूर अवरूध हुआ है। इशके साथ ही चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे में मंडी के पंडोह के पास भी चट्टाने सड़क पर आ गिरीं। इसमें गाड़ियों के दबने की सूचना है।