प्रदेश में मॉनसून का सीज़न आफ़त लेकर आया है। प्रदेश में कई जगहों पर लैंडस्लाइड, पेड़ गिरने या बाढ़ आने से भारी नुकसान हो चुका है। ये सिलसिला अभी तक भी जारी है कई ईलाकों से नुकसान के साथ सड़कें बंद होने की ख़बरें भी आ रही हैं। इसी कड़ी में मंडी के 7 मील पर पहाड़ी दरकने से एक जीप चपेट में आ गई है। सड़कों पर पथर आने से फिलहाल हाईवे बंद हो गया है औऱ ट्रैफिक को वाया कटौला डायवर्ट किया गया है।
जीप में सवाल ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन गाड़ी के परख़च्चे उड़ चुके हैं। रोड आज शाम तक खुलने की उम्मीद लगाई जा रही है।