कोविड के कारण लंबे अरसे से बंद स्कूल आज से खुल गए हैं। शिक्षा विभाग ने 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को एसओपी के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसके बाद आज छात्र स्कूल पहुंचे। 5वीं और 8वीं के छात्र भी गाइडेंस के लिए स्कूल आ सकेंगे। स्कूल खुलने के पहले दिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज शिमला के लालपानी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहुंचे जंहा उन्होंने छात्रों और अध्यापकों से बातचीत की।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोविड के मद्देनजर पहले चरण में एसओपी के साथ 9वीं से लेकर 12वीं के स्कूलों को खोला गया है ताकि बच्चों की अच्छे से पढ़ाई हो सके। हालांकि ऑनलाइन भी स्टडी अच्छी हो रही थी लेकिन अध्यापकों से सीधी पढ़ाई का अलग असर होता है। बच्चों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि उन्हें स्कूल आकर उनको ज्यादा अच्छा लगा है।