सैंज-लुहरी-आनी-औट नेशनल हाईवे नंबर 305 को चौड़ा करने के कार्य के चलते इस मार्ग पर 03/160 से 08/00 किलोमीटर तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही दो माह के लिए बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी यूनुस ने बताया कि लुहरी और आनी के बीच नेशनल हाईवे के इस हिस्से पर 22 दिसंबर से 22 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि सैंज-लुहरी-आनी के बीच आने-जाने वाले वाहन इस अवधि के दौरान लुहरी से टिप्पल धार और तिहनी सड़क से होते हुए निमला के निकट वापस नेशनल हाईवे तक पहुंच सकते हैं। जिला दंडाधिकारी ने इस दौरान सभी वाहनों चालकों से सहयोग की अपील की है।