Follow Us:

राजा का तालाब में उपतहसील खोलने का कार्य फास्ट ट्रैक मोड पर 

|

काँगड़ा जिला प्रशासन ने राजा का तालाब में उपतहसील खोलने का कार्य फास्ट ट्रैक मोड में कर दिया है। एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने उपतहसील को खोलने के लिए राजा का तालाब में स्थित पटवार सर्कल भवन, राहत एवं पुनर्वास कार्यालय और पौंग बांध सरायें का निरीक्षण किया। 
शर्मा ने बताया कि उपरोक्त तीनों जगाहों का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया है। इस दौरान स्थानीय लोग भी उनके साथ रहे।स्थानीय लोगों ने उन्हें अवगत करवाया कि सरायें भवन कई वर्षों से खाली पड़ा हुआ है। इस भवन में कुल सात कमरे व अटैच शौचालय है। प्रयोग न होने की वजह से लोग इसका दुरुपयोग करते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि अगर इसका सदुपयोग नहीं किया गया तो इतनी बड़ी इमारत कभी भी ढह सकती है। 
शर्मा ने जानकारी दी कि उन्हें पटवार सर्कल व पौंग बांध सरायें भवन उपतहसील खोलने हेतू ठीक लगीं हैं। "थोड़ा सा काम होना बाकी है। इस विषय में वो जिलाधीश काँगड़ा निपुल जिंदल को अवगत करवाकर उनके दिशा निर्देश पर आगे की कार्यवाही अमल में लाएंगे," शर्मा ने बताया।