Follow Us:

आउटसोर्स नियुक्तियों पर सदन में नहीं हुई चर्चा, विपक्ष का वॉकआउट

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष और सत्ता दाल के बीच गतिरोध जारी रहा। सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने जैसे ही शुरू की विपक्ष की तरफ़ से आशा कुमारी व इंद्रदत्त लखनपाल ने नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव के तहत आउटसोर्स नियुक्तियों और इसके लिए नीति बनाने की मांग उठाई। 
विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों ही नेताओं को कहा की उन्होंने बोलने की इजाज़त नहीं दी गई है और वह अपना स्थान ग्रहण करें। जो नोटिस विपक्ष ने दिया है उस पर व्यवस्था देंगे, परमार ने आगे कहा। लेकिन विपक्ष ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
विपक्ष के नेतााओं ने आरोप लगाया की चोर दरवाजे से भर्तियाँ की जा रही हैं और नियमित भर्तियाँ सरकार कर नहीं रही। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को समझाते हुए बताया कि नियम 67 के तहत उनकी तरफ़ से चर्चा की मांग पटल पर आई है। जिसमें नियुक्तियों में हो रही धांधलियों व चोर दरवाजे से हो रही भर्तियों को लेकर नोटिस दिया है। अध्यक्ष ने बताया की इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। इसके बाद विपक्ष ने सदन में नारेबाज़ी करना शुरू कर दी। कोलाहल के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया। इधर प्रश्नकाल चलता रहा उधर विपक्ष के तरफ़ से नारेबाज़ी जारी रही और बाद में सदन से वॉकआउट कर दिया।