कोरोना की तीसरी लहर की आहट के साथ ही हमीरपुर जिला प्रशासन ने भी लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। बुधवार को तहसीलदार बमसन डॉक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में टौणी देवी बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान में स्थानीय पुलिस चौकी का स्टाफ, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, तहसील कार्यालय का स्टाफ मुख्य रूप से शामिल रहा। दुकानदारों को बताया गया कि मास्क का प्रयोग करें और दुकान पर आने वाले ग्राहक से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की सख्त अपील करें। दुकान पर सेनेटाईजर जरूर रखें।
तहसीलदार टौणी देवी डॉक्टर आशीष शर्मा ने जानकारी दी कि अगर कोविड नियमों की पालना नहीं की गई तो प्रशासन लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में बाजारों का औचक निरीक्षण कर कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।