Follow Us:

Covid19: हिमाचल में फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मामले, आज आए 243 मामले 145 हुए स्वस्थ

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। कोरोना के इन बढ़ते मामलो को तीसरी लहर का संकेत माना जा रहा है। सरकार ने भी इसके चिंता जताते हुए कुछ बंदिशें शुरू कर दी है। सरकार ने अब बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्य या वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट साथ लाने पर विजार कर रही है। सरकार आगामी कैबिनेट बैठक में कुछ और बंदिशों पर भी फैसला ले सकती है।

बता दें कि 25 जुलाई तक हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 800 के करीब पहुंच गए थे, जो अब बढ़कर 1508 हो गये हैं। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं जबकि 145 लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की जान भी चली गई है। इन 4 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3511 हो गया है।

आज आए मामलों में बिलासपुर से 16, चंबा 45, हमीरपुर 18, कांगड़ा 21, किन्नौर 3, कुल्लू 19, लाहौल-स्पीति 2, मंडी 72, शिमला 25, सिरमौर 4, सोलन 7 और ऊना से 11 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 206832 हो गया है। इसमें से 1508 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 201773 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 13884 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 13625 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 229 पॉजिटिव आए हैं। अभी 30 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।