अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में संसद भवन का घेराव किया। पेगासस जासूसी, बढ़ती महंगाई, कृषि कानून जैसे कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग और वाटर कैनन फायर करके संसद कूच करने से रोका। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास सहित कई पदाधिकारियों को पुलिस ने डिटेन कर के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले गए।
युवा कांग्रेस ने कहा कि हम सभी किसान, युवा, महिलाओं सहित महंगाई त्रस्त जनता की आवाज उठाना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार जनता और विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। जब तक मोदी सरकार रहेगी, ना महंगाई कम होगी, न युवाओं को रोजगार मिलेगा, ना ही मध्यम लघु उद्योग विकसित हो पाएंगे। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जनता हितों के मुद्दे उठाने में ना डरेंगे, ना झुकेंगे, चाहे लाठी खाने पड़े, चाहे जेल जाना पड़े, हम जनता की भावना को केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं और संसद में इस पर चर्चा करवाना चाहते हैं।