Follow Us:

कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पौने दो लाख की ठगी, ऐसे लगा चूना

समाचार फर्स्ट |

चंबा विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के साथ इंश्योरेंस के नाम पर पौने दो लाख रुपये की ठगी हुई है। इस मामले में नीरज नैयर ने चंबा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। नीरज नैयर ने 23 अगस्त को अपने बैंक खाते से 88000 रुपये के 2 चेक इंडियन ओवरसीज बैंक दिल्ली के माध्यम से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के खाते में जमा करवाए थे।

लेकिन उनके द्वारा जमा करवाए गए पैसे इंश्योरेंस कंपनी के खाते में जमा नहीं हो पाए। बात में पता चला कि ये पैसे नई दिल्ली के विकास राज नाम के शख्स के खाते में जमा हो गए और उसने ये पैसे निकाल लिए। इस बारे में नीरज नैयर को तब पता चला, जब इंश्योरेंस कंपनी ने पैसे जमा करवाने के लिए उन्हें फोन किया। पूरी छानबीन करने के बाद नीरज नैयर ने चंबा थाने में जाकर विकास राज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।