हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने बताया कि कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सम्मान में दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीबी श्रीनिवासन ने की । कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु विशेष तौर से मौजूद रहे। इस मौके पर राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की ।
राहुल गांधी ने कहा कि जब देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहा था उस समय युवा कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ता ने राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक दल ही नहीं एक परिवार है। इस कार्यक्रम में हर एक प्रदेश के टॉप परफॉर्मर को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर समानित किया है। उन्होंने बीबी श्रीनिवासन की भी जमकर तारीफ की।
हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भण्डारी की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के साथियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली और सहप्रभारी दामन बाजवा भी मौजूद रहे। नेगी निगम भंडारी ने कहा कि कोरोना काल के समय में सभी प्रदेश पदाधिकारियों, ज़िला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों ने अच्छा कार्य किया है और सभी का धन्यवाद किया है।
कार्यक्रम में जिन युवाओं को सम्मानित किया है उनमें युवा कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव एवं सिरमौर ज़िला से संबंधित शिवि चौहान और सह सचिव प्रदीप सूर्य, हिमाचल युवा कांग्रेस की तरफ से प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता और आलोद चौहान, पूर्व प्रदेश महासचिव नरेन्द्र पाल बिट्टू, बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मंडी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण ठाकुर, ऊना जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर, कांगड़ा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार, कुल्लू ज़िला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित महाजन ,गगरेट युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर शामिल हैं।
समान समारोह के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी, कृष्णा अल्लावरु, बीबी श्रीनिवासन, अमरप्रीत लाली, दामन बाजवा, निगम भण्डारी, यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया का धन्यवाद किया कि जिन्होंने उनके कार्यों के आधार पर उन्हें समानित करवाया साथ में आस्वस्त किया कि भविष्य में और मजबूती के साथ वो संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।