Follow Us:

कैबिनेट बैठक शुरू, शिक्षण संस्थानों को खोलने पर संशय, प्रदेश में लग सकती हैं कोरोना की बंदिशें

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में कोरोना की बंदिशों को बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कैबिनेट में " बेटी है अनमोल" योजना में संसोधन पर चर्चा हो सकती है। साथ ही सक्षम गुड़िया बोर्ड की सरंचना के नियम पर चर्चा और सचिव के पद पर नियुक्ति करने पर मोहर लग सकती है। श्रम एवं रोज़गार विभाग में में 46 पद सृजित करने पर निर्णय लिया जा सकता है। 

कैबिनेट में पर्यावरण विज्ञान में दैनिक भोगियों को नियमित करने, जिला मंडी के बालीचौकी में उप मंडल कार्यालय खोलने की मंजूरी और GAD में नए वाहन खरीदने को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही स्काई वन एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के हेलिकॉप्टर सर्विस को 29-7-21 से शुरू करने पर मोहर लग सकती है। TET की वैद्यता को आजीवन वैधता करने पर भी आज मोहर लग सकती है। स्कूलों को बन्द करने पर संशय है। हालांकि सेशन के दौरान न ही कैबिनेट का प्रेस नोट आता है न ही कोई ब्रीफिंग की जाती है।