किन्नौर में हुए लैंडस्लाइड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एनडीआरएफ व आईटीबीपी, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। लेकिन पहाड़ी दरकने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को चॉपर के लिए कहा गया है। इसके अलावा आर्मी के दो हेलिकॉप्टर मंगवाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन हादसे की जानकारी ली है वह हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। हादसे में एक बस, ट्रक और दो अन्य गाड़िया फंसी हैं। चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है जबकि हादसे में पचास से 60 लोगों के फंसे होने की आसंका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं घटनास्थल पर जा रहे हैं।