Follow Us:

किन्नौर में एक बार फिर भूस्खलन से हुआ हादसा अति दुखद:  धूमल

जसबीर कुमार |

किन्नौर में एक बार फिर भूस्खलन से हुआ हादसा अति दुखद है। इस हादसे में अभी तक कई लोगों के लापता होने की जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि बचाव दल ने कुछ लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान भी बचाई है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने किन्नौर के निगुलसेरी में भूस्खलन से हुए हादसे में लापता लोगों की सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस हादसे में मलबे में कई वाहनों और कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, वह बहुत दुखद है। स्थानीय प्रशासन और आईटीबीपी के बचाव दलों ने इस हादसे के उपरांत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है और हम उम्मीद जताते हैं कि जिस बड़ी संख्या में वहां पर लोगों के प्रभावित होने की बात की जा रही है, वह कम हो। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह लगातार इस हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने केंद्र से प्रदेश को हर संभव सहायता देने के लिए भी कहा है। प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी तत्परता दिखाते हुए मलबे में दबे हुए लोगों को सकुशल वापस निकालने और घायलों को शीघ्र उपचार देने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। मलबे में दबे लोगों की जान बचाना और घरों को शीघ्र उपचार देना सब की प्राथमिकता है।  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों के साथ हम खड़े हैं। उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है व इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों को हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना भी की है।