विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के चैतडू में दो साल में आईटी पार्क बनकर तैयार होगा। सरकार ने 11-06-2019 को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ समझौता ज्ञापन ह्स्ताक्षरित किया गया है। धर्मशाला के विधायक के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया कि चैतडू में आईटीपार्क बनना प्रस्तावित है। पार्क का कार्य 30-06-2023 को पुरा होना प्रस्तावित है।
मंत्री ने बताया कि एसटीपीआई के निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि गगल एरपोर्ट के समीप 99 साल के लिए एक रुपया प्रति बीघा प्रति माह के टोकन लीज रेट पर देने के लिए 08-11-2019 को हस्ताक्षरित की गई है। इसका प्रस्तावित बजट 16 करोड़ रूपये है जबकि 300 से 400 आई.टी पेशेवर को प्रत्यक्ष रोजगार जबकि इससे चार गुना लोगों को अप्रयत्क्ष रोजगार प्रदान करेगा। एसटीपीआई ने सलाहकार की नियुक्ति के लिए निविदा जारी कर दी है। वहीं, एसटीपीआई ने मेसर्स हिन्दोस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रकशन लिमिटेड को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट नियुक्त किया है जिसने अर्केटेक्ट कंसल्टेंट को एसटीपीआई बिल्डिंग को कांसेप्ट डिजाईन बनाने के लिए नियुक्त किया है।