किन्नौर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने का कि हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 13 घायलों में 2 की हालत गंभीर है। घटनास्थल पर अभी भी पत्थर गिर रहे हैं जिस वजह से रेस्क्यू में रुकावट आ री है।
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआबजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अब मशीन के जरिए ही रेसक्यू किया जाएगा क्योंकि मैन्युअल रेस्क्यू करना अब मुश्किल है। शव बुरी तरह विक्षिप्त अवस्था में है।