किन्नौर के निगुलसरी में एक और व्यक्ति का शव रेस्क्यू टीम निकालने में सफल रही है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 18 हो गई है। अभी भी दर्ज़न भर शव मलबे के नीचे दबे हुए है। समस्या ये है कि पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है।
उधर लाहौल के उदयपुर में हालात सामान्य है। कल यहाँ भारी भूस्खलन के कारण चंद्रभागा के पानी का बहाव रुक गया था। जिससे नालदा गांव के 4 घरों और 5 गौशाला को नुकसान पहुंचाया था जबकि 2 पशुओं की मौत के साथ खेतों को नुकसान पहुंचा है। कुल 52 लाख का नुकसान इस आपदा में हुआ है। राहत की बात ये है कि नदी का बहाव अब सामान्य हो गया है।