चंबा के तीसा में हुए दुराचार के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इसके कारण मुख्य मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का तीसा दौरा रद कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चंबा से ही सीधा धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। सूचना मिली है कि मुख्यमंत्री तीसा में होने वाले सभी शिलान्यासों एवं उद्धघाटनों को ऑनलाइन जनता के लिए समर्पित करेंगे।
सीएम का आज सोमवार को तीसा दौरा था, लेकिन जनता में फैले आक्रोश के चलते दौरा रद करना पड़ा। गौरतलब है कि तीसा में 27 जुलाई को एक छात्रा ने शिक्षक पर दुराचार का आरोप लगाया था। इसी कड़ी में पहले तो गुस्साई जनता शिक्षक पीटा और उसके बाद तीसा थाने पर पथराव कर दिया। जनता का आरोप है कि आरोपी शिक्षक के पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भी आगे की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। अभी भी तीसा में माहौल गरमाया हुआ है और लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।