हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी से कर्मचारियों और पेंशनरों को 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते(DA) की किश्त देने का ऐलान किया। ये किश्त 1 जुलाई 2021 से देय होगा, जिसका लाभ प्रदेश के 4 लाख सेवारत और पेंशन लेने वालों को मिलेगा। जो कुल मिला कर 450 करोड़ रुपए के करीब होगा। ये ऐलान मुख्यमंत्री ने तिरंगा फहराने के बाद मंच से किया।
सीएम ने महंगाई को देखते हुए खाद्य तेल की कीमतों में खाद्य आपूर्ती के माध्यम से बीपीएल परिवारों कें लिये सब्सिडी 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और एपीएल परिवारों के लिए 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर प्रदेश के लोगों को राहत देने की घोषणा की। येअगले चार महीनों के लिए लागू माना जायेगा।