हिमाचल प्रदेश जिला लाहौल स्पीति में एक नया इतिहास जुड़ गया है। पहली बार स्पीति के अंदर सबसे बड़ा तिरंगा पहाड़ पर बनाया गया है। आज पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था। भारत को आजादी क्रांतिकारी लोगों के संघर्षों के कारण हमें मिली है। लाखों प्राणों की आहुतियां स्वतंत्रता संग्राम में हुई है। इन्हीं 75 वर्षों को यादगार बनाने के स्पीति में अलग से कुछ करने का संकल्प लिया और राष्ट्रीय झंडा तिरंगा 60×40 मीटर के दो झंडे बनाए ।
ये झंडा काजा के विपरीत क्वांग गांव के स्नो स्की स्लोप पर बनवाया गया है । मुख्य रूप से इस काम को पूरा करने में महज सात दिन लगे। आईस हॉकी के बच्चे मुनसेलिंग स्कूल के बच्चे, आईपीएच काजा, काजा यूथ, होटल एसोसिशन काजा औऱ पीडब्ल्यूडी काजा का भरपूर योगदान रहा । इन सभी लोगों ने राष्ट्रीय झंडा तिरंगा को बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया ।