Follow Us:

किन्नौर भूस्खलन में 6ठे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, 1 और शव बरामद- अब तक 24 शव हुए बरामद

पी. चंद |

किन्नौर के नयूग्लसेरी भूस्खलन में 6ठें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मश्क़्कत करनी पड़ रही है। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने के ख़तरे के बीच रात को रेस्क्यू ऑपरेशन बन्द करना पड़ता है। आज 6ठें दिन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया जिस दौरान रेस्क्यू टीम को 1 और शव मिला है। प्रशासन की लिस्ट के मुताबिक अभी भी 4 लोग अभी भी लापता हैं।

उपमंडलाधिकारी मनमोहन सिंह निचार और पुलिस उप अधीक्षक निचार  राजू के नेतृत्व में NDRF, आईटीबीपी व पुलिस होम गार्ड की टुकड़ियां सुबह से ही सर्च में जुट गई है।

वहीं, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि हादसे में अभी तक 24 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। 13 घायलों को निकाला गया था। अभी भी मलबे में और शव दबे होने की आशंका है, जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू टीमें लगी हुई हैं। किन्नौर और स्पिति में विशेषज्ञ टीम भी गई है जो पता लगा रही है कि आखिरकार पहाड़ क्यों टूट रहे है। टीम को इसमें समय लगेगा।