हिमाचल प्रदेश में अब मुहर्रम की छुट्टी 20 अगस्त को होगी। सरकार ने 19 अगस्त के अवकाश को निरस्त कर दिया है। इसको लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। मुख्य सचिव राम शुभग सिंह की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक हिमाचल में मुहर्रम की छुट्टी अब 19 अगस्त की बजाए 20 अगस्त को होगी।
बता दें कि सरकारी कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को थी जबकि मुहर्रम 20 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरकार से 19 अगस्त की बजाय 20 अगस्त को छुट्टी देने का अनुरोध किया गया था। मुस्लिम समुदाय के अनुरोध पर सरकार ने 19 की छुट्टी को निरस्त करके 20 अगस्त को कर दिया है।