मोनिक भुटुंगरू ने बुधवार को शिमला के नए एसपी का कार्यभार संभाल लिया है। बीते दिन ही प्रदेश सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके बाद शिमला पुलिस के एसपी मोहित चावला को बदलकर अब उनकी जगह मोनिका भुटुंगरू को शिमला पुलिस की कमान सौंपी गई है।
कार्यभार संभालने के बाद मोनिका ने बताया कि वह अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाएंगी। राजधानी की पुलिस व्यवस्था को देखना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा, बढ़ रही नशाखोरी को रोकना उनका प्रयास रहेगा। नशा तस्करी के मामलों पर भी उनकी कड़ी नजर रहेगी। नशा तस्करी पर लगाम लगाई जाए और युवाओं को यहां से बाहर निकाला जाए।
उन्होंने कहा कि शिमला जिला में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और प्रभावी ढंग से काम करेगी और महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं, कोरोना को देखते पूरे उन्होंने शहरवासियों और शिमला पहुंच रहे पर्यटकों से अपील की कि पुलिस उनके स्वागत में हर समय तत्पर है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी और नियम के तहत वह प्रदेश में आए और यहां पर नियमों का पालन करें।