Follow Us:

निजी वॉल्वो को बढ़ावा देकर सरकार ने परिवहन निगम की हालत की खराब: GS बाली

डेस्क |

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश में निजी वॉल्वो बसों के चलन को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि निजी वॉल्वो बसों को बढ़ावा देकर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम की हालत खराब कर दी है। आलम ये है कि निगम की बसें खड़े-खड़े धूल फांक रही हैं। यहां तक की कई बसों में प्रवासी मजदूरों डेरा डाल लिया है।

जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की हालत खस्ता कर दी गई है। बीते वर्षों में किराए में इतनी बढ़ोतरी कर दी गई है कि निगम की बसों में कोई यात्री बैठने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वॉल्वो बस सेवा निगम की कामधेनु थी लेकिन निजी गाड़ियों के आगे वो भी फेल करा दी गई । जहां निगम की बसों को रुट दिए जाने चाहिए थे वहां किसके फायदे के लिए रुट बांटे गए हैं ? बाली ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में परिवहन निगम का कबाड़ा हो गया है।